Site icon khabriram

खेत में सो रहे ग्रामीण की अज्ञात हमलावरों ने पीट-पीट कर दी हत्या

कांकेर : जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बुदेली में अज्ञात हमलावरों ने खेत में सो रहे ग्रामीण की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या का कारण अज्ञात है। मृतक कन्हैया महावीर तथा उसका बड़ा भाई ईश्वर महवीर रोजाना खेत में फसल लगे होने के के कारण लाड़ी में रखवारी करने सोने आते थे।

खेत में सो रहे ग्रामीण की पीट पीटकर हत्या

शुक्रवार रात गांव में विवाह कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें मृतक का बड़ा भाई शामिल होने गया था। मृतक खेत में अकेला था। मृतक का बड़ा भाई शादी कार्यक्रम से खेत में लौटा तब देखा कि उसका भाई कन्हैया घायल अवस्था में खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था।

मृतक के भाई ने गंभीर रूप से घायल कन्हैया को पानी पिलाया और मोबाइल नहीं होने के कारण घटना की सूचना स्वजनों को देने चला गया। गांव के कोटवार व सरपंच घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। अज्ञात हमलावरों ने हत्या को अंजाम दिया है। हत्या का कारण अज्ञात है। पुलिस हत्या की जांच कर रही है।

Exit mobile version