बीजापुर : जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के मिरतुर थाना क्षेत्र में बीती रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है। युवक की हत्या पारिवारिक विवाद, आपसी रंजिश या अन्य किसी कारण से हुई है, उक्त बिंदुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है। पीएम के लिए शव भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की दरमियानी रात भैरमगढ़ के मिरतुर थाना क्षेत्र के ग्राम पाटलीगुड़ा के गायतापारा में रहने वाले महेश कडती की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी। मृतक ग्रामीण का शव पाटलीगुड़ा के स्कूलपारा के पास मिला। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक खेती-किसानी का काम करता था।