गांव का बेटा IIM अहमदाबाद में पढ़ेगा: लिकेश सिन्हा ने CAT में 99 परसेंट हासिल कर बनाया स्थान, विधायक ने दी बधाई

राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक मुख्यालय छुरा के लिकेश सिन्हा ने कैट की प्रतिष्ठित परीक्षा में 99 पर्सेंटाइल हासिल किया है। जिले एवं परिवार का नाम रोशन किया है। लिकेश सिन्हा ने IIM अहमदाबाद में जगह बनाई। उनके इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है। राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने अपने निज निवास में लिकेश सिन्हा को सपरिवार बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

लिकेश ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया:

इस अवसर पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि, लिकेश सिन्हा जैसी प्रतिभाएं हमारे क्षेत्र की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। उनकी यह उपलब्धि क्षेत्र के अनेक युवाओं को प्रबंधन संस्थान में प्रवेश की प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करेगी। हम सबके लिए गौरव की बात है कि, हमारे क्षेत्र के बच्चे भी अब बड़ी प्रतिस्पर्धाओं में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन कर रहे हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से दिशांक चंद्राकर, मानसिंह सिन्हा, अशोक ठाकुर, शीतल ध्रुव, शिक्षक रमेश साहू आदि शामिल रहे। लिकेश सिन्हा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता यशवंत सिन्हा चन्द्रवती सिन्हा व गुरुजनों तथा अपने अथक परिश्रम को दिया।

लोकेश ने कैट की परीक्षा 99 प्रतिशत से किया उत्तीर्ण:

विदित हो कि, लिकेश सिन्हा ने अपनी शिक्षा कक्षा छठवीं से 12 वीं तक सैनिक स्कूल अंबिकापुर से तथा स्नातक की शिक्षा एनआरटीआई बड़ोदरा से प्राप्त किया है। उन्होंने एनडीए की परीक्षा पांच बार उत्तीर्ण की है तथा एसएसबी में असफल होने उपरांत पुनः नया लक्ष्य तैयार कर कैट की परीक्षा 99 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया और आईआईएम अहमदाबाद में प्रवेश की पात्रता हासिल की। इसके अलावा लखनऊ, इंदौर, उदयपुर,दिल्ली व नागपुर के आईआईएम में भी प्रवेश की पात्रता प्राप्त की लेकिन अहमदाबाद आईआईएम देश में प्रथम व विश्व में 31 वें रैंक की संस्थान होने के कारण अहमदाबाद में प्रवेश लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button