Site icon khabriram

विजय माल्या ने खेला विक्टिम कार्ड: कहा- ED ने मुझसे दोगुनी वसूली की, अब इंसाफ चाहिए

बैंकों के करोड़ों डकार कर ब्रिटेन में बैठा विजय माल्या अपने साथ ज्यादती होने की दुहाई दे रहा है। भारत सरकार ने विजय माल्या को फरार आर्थिक अपराधी घोषित कर चुकी है। विजय माल्या ने अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के संसद में दिए गए जवाब के बाद एक बार फिर विक्टिम कार्ड खेला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संसद को बताया कि ईडी ने माल्या से 14,131 करोड़ रुपए की वसूली की है। इस पर विजय माल्या ने कहा है कि मैंने बैंक से सिर्फ 6,203 करोड़ रुपए का लोन लिया था। जांच एजेंसी से मुझसे दोगुनी रकम कैसे वसूल ली। अब मुझे इंसाफ मिलना चाहिए।

निर्मला सीतारमण ने संसद को दी थी जानकारी
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संसद को ईडी के एक्शन में जब्त की गई संपत्तियों का ब्यौरा दिया था। सीतारमण ने बताया कि ईडी ने धोखाधड़ी से जुड़े मामलों में 22,000 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इनमें से 14,131 करोड़ रुपए विजय माल्या से रिकवर किए गए हैं। यह रकम बैंकों को लौटा दी गई है। इसके बाद विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मेरे साथ अन्याय हुआ है।

माल्या ने ईडी पर लगाए गंभीर आरोप  
विजय माल्या ने अपने पोस्ट में कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस ने कुल 6,203 करोड़ रुपए लोन लिए थे। इस रकम में लोन के तौर पर ली गई रकम का ब्याज भी शामिल है। माल्या ने कहा कि ईडी ने मुझसे दोगुनी रकम वसूली है। अगर सरकार और इडी रिकवरी की प्रक्रिया को कानून तौर पर साबित नहीं कर सकती, तो मैं इंसाफ का हकदार हूं। मैं अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहूंगा।

Exit mobile version