परदे पर रिलीज नहीं हो पाएगी विजय देवरकोंडा की फिल्म “कुशी”, जाने वजह

मुंबई : साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हाई बजट फिल्म ‘लाइगर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। यह विजय की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी, जिससे मेकर्स समेत दर्शकों को भी काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, उम्मीदों पर पानी फिर गया और फिल्म सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने में नाकामयाब रही। वहीं, विजय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन, नई फिल्म पर भी ‘लाइगर’ की असफलता भारी पड़ती नजर आ रही है।

विजय देवरकोंडा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके अपोजिट सामंथा रुथ प्रभु नजर आने वाली हैं। हाल ही में इसका पहला गाना ‘रोजा नुव्वे’ रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। लेकिन, अब विजय के फैंस के लिए एक दुखी करने वाली खबर सामने आई है। ‘कुशी’ की रिलीज संदिग्ध लग रही है। बीते दिन हैदराबाद के जुबली हिल्स के फिल्म चैंबर में ‘लाइगर’ के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट की मानें तो, लाइगर के प्रदर्शकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने यह प्रदर्शन फ्लॉप फिल्म की वजह से हुए उनके नुकसान की भरपाई के लिए किया। समूह ने विजय देवरकोंडा के खिलाफ विरोध किया। यह दावा किया जाता है कि पुरी जगन्नाथ ने प्रदर्शकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को उनके नुकसान के लिए मुआवजे का भुगतान करने का वादा किया था, इसके लिए उन्होंने छह महीने का समय देने का अनुरोध किया था।

‘कुशी’ इसी वर्ष एक सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ऐसे में डिस्टीब्यूटर्स ने महसूस किया कि यह ‘लाइगर’ के निर्माताओं से पैसे मांगने का सबसे सही समय है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि हैदराबाद में फिल्म चैंबर्स के पास विरोध के लिए एक रैली भी निकाली गई थी। हालांकि, ‘लाइगर’ की टीम ने अभी तक इस विरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button