विधानसभा : विधायक सत्यनारायण शर्मा ने उठाया एक्सप्रेस-वे निर्माण में गडबडी का मुद्दा, कहा “विधानसभा की कमेटी से कराई जाए जांच”
रायपुर: छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट सत्र में आज कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने ध्यानाकर्षण में एक्सप्रेस-वे निर्माण गाइड लाइन के अनुरूप नहीं होने का मुद्दा उठाया। सदन में ध्यानाकर्षण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को घेरा। विधायक सत्यनारायण शर्मा ने एक्सप्रेस-वे में नाला निर्माण का मुद्दा उठाया। इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जवाब दिया कि, एक्सप्रेस-वे में कही नाला नहीं बनाया गया।
अफसरों ने जमीन लेने में की गड़बड़ी : शर्मा
सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि, मेरे पास सारे रिकॉर्ड है। पूरे मामले की विधानसभा की जांच कमेटी से जांच कराई जाए, सारा मामला स्पष्ट हो जाएगा। विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि जब इस मामले के सारे दस्तावेज है तो जांच होनी चाहिए। अफसरों ने जमीन लेने में गड़बड़ी की है, इस मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए।
एक्सप्रेस-वे निर्माण से लोगों के घर के रास्ते बंद : जुनेजा
वहीं विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि, एक्सप्रेस-वे निर्माण से कई लोगों के घर के रास्ते बंद हो गए। कई लोगों के लिए रास्ते खोले गए, ऐसे कैसे संभव हुआ। श्री जुनेजा ने कहा कि वीआईपी रोड़ में तीन सड़के बना दी गई। लोगों को समझ नहीं आता किस रास्ते से जाए। वीआईपी रोड को पर्यटन स्थल घोषित कर देना चाहिए।