Site icon khabriram

विधानसभा : विधायक धर्मजीत सिंह ने उठाया जर्जर सड़क का मामला, लोक निर्माण मंत्री ने कहा जल्द दिखवा देंगे

vidhansabha

रायपुर:  लोरमी विधायक धरमजीत सिंह ने अपने इलाके की जर्जर सड़कों की मरम्मत का मुद्दा उठाया। उनहोंने सरकार से पूछा कि, सड़कों की मरम्मत किए जाने का नियम किया है, कितने वर्षों के अंतराल में मरम्मत का प्रावधान है। इस पर लोक निर्माण मंत्री मंत्री श्री साहू ने जवाब देते हुए कहा कि, परफॉर्मेंस अवधि में सड़कों की मरम्मत अनुबंध द्वारा किया जाता है।

इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा- लोरमी विधानसभा क्षेत्र में 3 साल में कौन-कौन सी सड़कें बनीं हैं, इन सड़कों में कितनी लागत के मरम्मत कार्य हुए। कौन-कौन सी सड़क मरम्मत योग्य है, और कौन-कौन सी सड़कें मरम्मत के लिए शासन स्तर पर लंबित हैं।

इस पर लोक निर्माण मंत्री साहू ने कहा- ये सड़क बजट में शामिल है, प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजा गया है। जैसे ही स्वीकृति मिलती है, टेंडर निकाल लिया जाएगा। तब धरमजीत सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, हमारे क्षेत्र की सड़कों को भी दुर्ग ग्रामीण की सड़कें समझकर जल्द मरम्मत करवा दीजिए। खराब सड़कों से सरकार की ही बदमानी हो रही है। इस पर मंत्री ने कहा जल्द दिखवा लेंगे।

Exit mobile version