Site icon khabriram

विधानसभा : विधायक धर्मजीत व शैलेश पाण्डेय ने सीवरेज में बच्चे के डूबने का मामला उठाया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के विधानसभा बजट सत्र में विधायक धर्मजीत सिंह और शैलेश पाण्डेय ने सिवरेज में बच्चे के डूबने से हुई मौत का मामला उठाया। बिलासपुर के तोरवा में आदित्य वैष्णव नाम के बच्चे की सिवरेज में डूबने से हुई मौत की घटना को लेकर धर्मजीत सिंह और शैलेष पाण्डेय ने चिंता और दुख जाहिर किया और खूले सिवरेज को बंद करने की मांग की। घटना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री को मामला संज्ञान में लेने के लिए निर्देशित किया।

विधायक बृजमोहन ने सदन में उठाया बांस उपलब्ध कराये जाने का मामला

कोरबा के बांगो थाने में एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने का मामला भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में उठाया। उन्होंने कहा एएसआई की मौत पर ठेका लेकर टारगेट किलिंग का आरोप लगाया। उन्होंने ध्यानाकर्षण में बसोड़ परिवारों को बांस उपलब्ध कराए जाने का भी मामला उठाया। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा,  सरकार प्रदेशभर में बांस उपलब्ध नहीं करा पा रही है, जिससे बसोड़ परिवारों की आजीविका पर असर पड़ रहा है। श्री

अग्रवाल के सवालों पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने जवाब देते हुए कहा कि, सभी जिले में बांस की उपलब्धता के अनुसार बांस उपलब्ध कराए जा रहे हैं। रायपुर जिले में बांस का उत्पादन नहीं होता, फिर भी उपलब्धता के अनुसार बांस उपलब्ध कराया जा रहा है।

बालाघाट से बांस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाए : धरमजीत सिंह

वन मंत्री ने कहा भाजपा सरकार की तुलना में हमारी सरकार ने अधिक संख्या में बांस उपलब्ध कराए। विधायक धरमजीत सिंह ने कहा, दूसरे राज्यों से जानवर लाए जा सकते हैं तो बांस क्यों नहीं। बालाघाट में बांस की बंपर पैदावार है। धरमजीत सिंह ने वन मंत्री से आग्रह किया और कहा एक अधिकारी को बालाघाट भेजकर बांस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाए। वन मंत्री अकबर ने कहा अधिकारी से बातचीत करके इस पर फैसला लेंगे। बंसोड़ परिवारों को पूरी मदद की जायगी।

Exit mobile version