VIDEO : इंडिया की जबरदस्त जीत पर भोपालपटनम के गांधी चौक में युवा व बच्चो ने मनाई जीत की खुशियां
विकास कुमार गोमास

बीजापुर : इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच में फाइनल मुकाबला चल रही थी इस मुकाबले में इंडिया की टीम ने विजेता हासिल किया है इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया इंडिया को सेकंड बैटिंग करने का मौका मिला इंडिया आसानी से उस लक्ष्य को पार किया है|
भोपालपटनम के सभी क्रिकेट प्रेमी इंडिया की जीत की खुशी मनाते हुए कृष्णा पमबोई क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष रवि आनकारी और उपाध्यक्ष मकबूल अहमद वहां पर स्क्रीन की व्यवस्था कराए भोपालपटनम के गांधी चौक में युवाओ व बच्चो ने जीत की खुशियां मनाई |