Site icon khabriram

VIDEO : वाह क्या स्कूल है… लंच करके कुछ देर सो जाते हैं बच्चे, टीचर रोकते नहीं बल्कि देते हैं तकिया-बिस्तर

स्कूल, बच्चों के लिए पढ़ने और खेलने-कूदने की जगह होते हैं। पर आज के समय में स्कूलों में तमाम ऐसी एक्टिविटीज कराई जाती हैं, जिनके बारे में जानकर लोग हैरान रह जाते हैं। जमाना चाहे कितना भी आगे क्यों न बढ़ गया हो पर क्या कभी कक्षा के अंदर बच्चों को सोने की इजाजत देने के बारे में सोचा जा सकता है। भारत में तो शायद ऐसा कभी न हो। पर चाइना के कुछ स्कूल इस चीज को बढ़ावा दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों को आराम से नैप लेते देखा जा सकता है। उन पर नजर रखने के लिए टीचर भी क्लासरूम में मौजूद है।

क्लास के बीच नैप…

एक्स (X) पर वायरल वीडियो को (@ViralXfun) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- चाइना के कुछ स्कूल में डेस्क को बेड में बदले जाने की सुविधा दी गई है। जिससे बच्चे नैप टाइम में आराम से सो सकें। ये उनके मानसिक विकास के लिए अच्छा है। 39 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लासरूम में बच्चों के लिए सोने की सुविधा दी गई है और सभी शांति से नैप ले रहे हैं। साथ ही वहां एक टीचर भी मौजूद है, जो सब पर नजर रखे हुए है।

रिक्लाईनर्स, जैसे बेड!

24 नवंबर को शेयर किए गए क्लिप को खबर लिखे जाने तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इसके अलावा यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- रिक्लाईनर्स, जैसे बेड। दूसरे ने कमेंट किया- ये तो ऑफिस में भी होना चाहिए।

Exit mobile version