VIDEO : जहां लिया था नौसैनिक बनने का प्रशिक्षण, वहीं कैडेट्स के साथ पुशअप लगाते नजर आए नौसेना प्रमुख

मुंबई  : भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने महाराष्ट्र के पुणे में अपने प्रशिक्षण संस्थान राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी के जूलियट स्कॉड्रन का दौरा किया। वे यहां चैंपियन चीफ्स ऑफ स्टाफ बैनर जीतने के जश्न में शामिल हुए। इस जश्न के दौरान उन्होंने कैडेट के साथ मिलकर पुश-अप्स भी लगाईं।

ट्रांसक्रिटिकल सीओ2 एयर कंडीशनिंग प्लांट का उद्घाटन

इसके साथ ही बुधवार को नौसेना प्रमुख ने पुणे में लोनावला के आईएनएस शिवाजी में एक ट्रांसक्रिटिकल सीओ2 एयर कंडीशनिंग प्लांट का उद्घाटन भी किया। इस उद्घाटन पर एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, ‘आज ट्रांसक्रिटिकल सीओ2 एयर कंडीशनिंग प्लांट का उद्घाटन करके खुश हूं। इस कंप्रेसर को स्वदेशी तौर पर विकसित किया गया है।

उन्होंने आगे कहा, ‘ग्लोबल वॉर्मिंग और जहरीली गैसों के उत्सर्जन को कम करने की सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।’ तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर पर नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘इसे एमओडी के माध्यम से संसाधित किया जा रहा है। डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड की तरफ से इसे मंजूरी दे दी गई है, लेकिन अब रक्षा सुरक्षा कोर्प्स की तरफ से मंजूरी दी जाएगी।’ नौसेना प्रमुख ने बताया कि आईएनएस विक्रांत को इस साल के अंत तक पूर्ण रूप से संचालित किया जाएगा।

2047 तक भारतीय नैसोना होगी आत्मनिर्भर

नौसेना के आत्मनिर्भर योजना पर प्रकाश डालते हुए एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा, ‘हमारे राष्ट्रीय नेता ने 2047 तक एक विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है, भारतीय नौसेना के तौर पर हम तब तक पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएंगे।’

समुद्री डकैतों की चुनौतिया पर एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में दो ऑपरेशन चल रहे हैं। समुद्री डकैती रोधी अभियान साल 2008 से ही चल रहा है। हमने वहां एक जहाज तैनात कर रखा है। समुद्री डकैती से निपटने के लिए हम 2008 से 108 जहाज तैनात कर चुके हैं।

लाल सागर को लेकर नौसेना प्रमुख ने बताया कि वह फिलहाल इसपर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में हम लाल सागर के अंदर नहीं है। हमने लाल सागर के किनारे एक जहाज तैनात किया है। वहां भारतीय जहाज ज्यादा नहीं है और अभी तक भारतीय जहाजों पर निशाना नहीं बनाया गया है। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds