Site icon khabriram

VIDEO : दुल्हन की मांग भरते हुए लड़के ने किया फिल्मी काम, पब्लिक बोली- भगवान मेरे देश को Reels से बचा लो!

shadi reels

इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते हुए कभी-कभार ऐसी Reels सामने आ जाती है जिसे हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फटाफट शेयर कर देते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही रील वायरल हो रही है। यह रील उन कपल्स को काफी पसंद आने वाली है जिन्होंने अपनी शादी के वीडियो बनाने के लिए ऐसा कुछ किया होगा। खैर, अन्य यूजर्स कुछ ज्यादा ही फिल्मी बता रहे हैं। क्योंकि दूल्हे ने दुल्हन की मांग भरते हुए जो किया है वह कम ही देखने को मिलता है। आप इस वीडियो को देखें और दिल की बात कमेंट में लिखें।

स्टैच्यू बनकर खड़े हैं नाते-रिश्तेदार…

यह रील मात्र 28 सेकंड की है, जिसमें दूल्हा सिंदूर से दुल्हन की मांग भरते नजर आ रहा है। लेकिन इस दौरान वह कैमरे को देखते हुए विवाह फिल्म के गीत दो अनजाने की लिप्सिंग करता भी दिखता है। जबकि दुल्हन महज मुस्कुराती है और दूल्हे की ओर देखती है। वहीं परिवार के अन्य सदस्य कपल के पीछे स्टैच्यू की तरह खड़े है। पर इस दौरान मिस्टर दूल्हा गाने की लाइनों के हिसाब से जोरदार एक्सप्रेशन देता है। उसका यह फिल्मी अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दबाकर व्यूज बटोर रहा है यह वीडियो

शादी का यह वीडियो @rahulroushan नाम के X यूजर ने 14 फरवरी को पोस्ट किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा – ईश्वर मेरे देश को रील्स से बचा लो। अब तक इस पोस्ट को 5 हजार से ज्यादा लाइक्स, 4 लाख 43 हजार व्यूज और सैकड़ों कमेंट मिल चुके हैं।

एक शख्स ने लिखा कि अब मुझे समझ आ रहा है कि क्यों इंडिया ने टिकटॉक को बैन किया। दूसरे ने टिप्पणी की कि कपल गोल्स। तीसरे यूजर ने लिखा – बाराती एकदम स्टैच्यू पोज में खड़े हैं। वहीं अन्य यूजर्स इस क्लिप को देखने के बाद हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे।

Exit mobile version