Site icon khabriram

VIDEO : जब लोकसभा की विजिटर्स गैलरी में स्मोक बम लेकर कूदा शख्स, घबरा गए सांसद

loksabha hamla

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान 1 युवक विजिटर्स गैलरी से कूद कर सांसदों की ओर भागने लगे। युवक लोकसभा में पीछे की बैंचों पर कूदते हुए आगे की ओर जाने लगा। इससे हड़कंप मच गया। तत्काल कार्यवाही रोक दी गई। यह हरकत ऐसे दिन की गई है जब 2001 में आज ही के दिन संसद भवन पर हमला हुआ था।

युवक अपने जूते में छिपाकर स्मोक बम लाया था। उसने पीले रंग का धुआं छोड़ा। मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के जरिए पास बनाकर युवक संसद भवन तक पहुंचा थ। आरोपी युवक का नाम सागर है। जबकि एक महिला और एक युवक ने संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया। युवक का नाम अमोल शिंदे है जो महाराष्ट्र के रहने वाला है। युवती की पहचान नीलम के रूप में की गई है जो हरियाणा की रहने वाली है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल पार्लियामेंट के अंदर हंगामा करने वालों से पूछताछ कर रही है।

जिस समय यह घटनाक्रम सामने आया, उस समय लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी। जैसे ही शख्स टेबलों पर कूद कर आगे जाने लगा, सांसद डर गए। आरोपी के हाथ में पटाखे जैसे कुछ था, जिससे पीला धुआ निकल रहा था।

घबराए सांसद भागने लगे। कुछ ने उसे रोकने की कोशिश की। बाहर आकर सांसदों ने आपबीती सुनाई। सांसदों के मुताबिक, 3 युवकों ने यह हरकत की। युवक जूते में छुपाकर पटाखा लाया था। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने इसे संसद पर एक और हमला बताया।

Exit mobile version