VIDEO : नोएडा की सोसायटी का वीडियो वायरल, कुत्ता लिफ्ट में ले जाने को लेकर हुई बहस, लोग बोले- बच्चे को तो बक्श दो!

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। दरअसल, एक युवक अपने कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाना चाहता था। लेकिन लिफ्ट में एक बच्चा था, जो डॉग से डर रहा था। युवक का तर्क था कि कुत्ते के मुंह पर जाली लगी है। ऐसे में वह कुछ नहीं करेगा। लेकिन बच्चा लिफ्ट से बाहर नहीं आ रहा था। ऐसे में एक महिला शख्स का वीडियो बनाते हुए बोलती है कि आपको वेट करना चाहिए। लेकिन लड़का भड़क जाता है और कहता कि कुत्ते से आपको दिक्कत है तो आप लिफ्ट से बाहर आइए।

सिक्योरिटी गार्ड मामले को संभालने की कोशिश करता है। लेकिन युवक बहस करने लगता है। इसके बाद दूसरी लिफ्ट में वह निकल जाता है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि बच्चों को तो बक्श दीजिए, वहीं अन्य कहा कि लगता है कि लोगों में भावनाएं खत्म हो रही हैं।

कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जाने को हुई बहस

यह वायरल वीडियो 1.45 मिनट का है। इसमें हम देख सकते हैं कि एक लड़का जर्मन शेफर्ड नस्ल का कुत्ता लिए लिफ्ट के पास खड़ा है। वहीं गार्ड भी मौजूद है। कुत्ते का मुंह जाली से कवर है। लिफ्ट में बच्चा है, जो कुत्ते से डर रहा है। लेकिन शख्स कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जाना चाहता है… क्योंकि उसके मुंह पर जाली लगी है। वीडियो फिल्मा रही महिला बोलती है कि आपको बाहर वेट करना चाहिए है। लेकिन लड़का मानने को तैयार नहीं है। वह कहता है कि दिक्कत आपको है तो लिफ्ट से भी आपको बाहर आना चाहिए, मुझे नहीं।

इस वीडियो को ‘ग्रेटर नोएडा वेस्ट’ (@GreaterNoidaW) नाम के पेज से पोस्ट किया गया था। उन्होंने कैप्शन में दावा किया कि गौर सिटी 7th एवेन्यू में एक बेचारा बच्चा लिफ्ट में पहले से था और कुत्ते के डर से रो रहा था पर इन कुत्ते वाले भाई साब की जिद्द थी की वो उसी लिफ्ट से जाएंगे क्योंकि इनके कुत्ते ने Muzzle (मुंह की जाली) पहन रखा था। अब यह क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स से पोस्ट किया जा रहा है, जिसे ‘भारतीय वन सेवा’ (IFS) अधिकारी परवीन कासवान ने भी पोस्ट किया और लिखा – क्या हमारी भावनाएं खत्म होती जा रही है? ऐसा लगता है कि किसी के पास सब्र नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button