Site icon khabriram

VIDEO : लोगों को प्रशिक्षित करने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम

सूरजपुर : विश्व पटल भारत माँ का यशगान और वैभव पुनः स्थापित हो इसी ध्येय को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अनेक कार्यक्रम आयोजित करते रहता है। इसी क्रम में कार्य विस्तार के दृष्टि से प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड प्रेमनगर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ के मंडल उमेश्वरपुर में 25  से 28 तक तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग प्रांरभ हुआ।

उक्त कार्यक्रम के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में सूरजपुर जिला के जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता जी के द्वारा “संघ स्थापना की पृष्ठभूमि एवं राष्ट्र निर्माण में भूमिका” विषय पर स्वयंसेवक बंधुओ के बीच विचार साझा करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

सत्र के दूसरे दिन चर्चा सत्र में भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ प्रांत के संगठन मंत्री श्रीमान तुलाराम जी का मार्गदर्शन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्वयंसेवक बंधुओं को प्राप्त हुआ, बौद्धिक सत्र में विभाग कार्यवाह श्रीमान अमरदीप देवांगन जी का उद्बोधन “परम पवित्र भगवा ध्वज और प्रार्थना” विषय पर प्राप्त हुआ। प्रारंभिक वर्ग में कुल 38 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रशिक्षण में जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख, श्रीमान इन्द्रजीत देवांगन, सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्रीमान खिलेन्द्र वैष्णव जी, संघ कार्यालय प्रमुख आशीष साहू जी, खंड कार्यवाह श्रीमान विजय साहू जी एकल संच प्रमुख हरिहर राजवाड़े जी, कोरिया विभाग के किसान कार्य प्रमुख श्रीमान परमानंद राजवाड़े जी, वर्ग व्यवस्था प्रमुख श्री सुभाष साहू जी (मंडल कार्यवाह उमेश्वरपुर) राहुल कुमार साहू जी के साथ साथ अन्य समाज के गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति में 28 अक्टूबर को वर्ग समापन किया गया।

Exit mobile version