Site icon khabriram

VIDEO : पेरिस फैशन वीक में लॉन्च हुआ 99% हवा से बना अनोखा पर्स, खासियत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

आपने अभी तक कई तरह के पर्स के बारे में सुना होगा, जो मेटल, लेदर और कपड़े वगैरह से बनते हैं। लेकिन ‘पेरिस फैशन वीक’ में दुनिया के सामने एक ऐसा पर्स पेश किया गया, जो 99 परसेंट हवा और एक परसेंट कांच से बना है। यानी इस पर्स में एक खास तरह के कांच जैसे मटेरियल के अलावा किसी चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसे 2024 पैरिस फैशन वीक में ‘कोपर्नी’ ब्रांड ने लॉन्च किया है।

नैनो मटेरियल सिलिका एरोजेल से तैयार बैग

सफेद, बादलनुमा इस पारदर्शी पर्स को एक खास नैनोमटेरियल सिलिका एरोजेल नामक खास मटेरियल का उपयोग करके बनाया गया है। जो पृथ्वी का सबसे हल्का ठोस मटेरियल है। इसका इस्तेमाल नासा स्पेस में डस्ट पार्टिकल इकट्ठे करने के लिए करता है। ये बहुत हल्का लेकिन मजबूत मटेरियल है, जो अपने वजन से 4000 गुना अधिक तक का भार उठा सकता है। लेकिन इसे बनाना आसान नहीं था।

15 प्रोटोटाइप किए गए तैयार

‘कोपर्नी’ ब्रांड ने इस पर्स को बनाने के लिए ‘अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ साइप्रस’ के विजुएल आर्टिस्ट और रिसर्चर इओनिस माइकलौडिस की मदद ली है। इसे बनाने से पहले 15 अलग-अलग तरह के प्रोटोटाइप तैयार किए गए और फाइनली ये डिजाइन निकलकर आया। इओनिस माइकलौडिस ने बताया कि ये मटेरियल बिल्कुल कांच की तरह महसूस होता है। अगर आप इसे टेबल पर गिराते हैं, तो कांच का ग्लास टेबल पर गिरने की आवाज आती है।

Exit mobile version