heml

VIDEO सड़क पर दिखा 2 दंतैल हाथी : राहगीरों ने अपनी अपनी गाड़ी रोककर बनाया विडियो

 

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में वन्यजीवों की आवाजाही अब रिहायशी इलाकों तक पहुंचने लगी है। ऐसा ही अनोखा नजारा ग्राम बंगुरसिया-हमीरपुर मार्ग में देखने को मिला, जहां दो दंतैल हाथी. अचानक सड़क पर आ गए। इस दौरान सड़क पर चल रहे वाहनों की रफ्तार थम गई, दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बंगुरसिया-हमीरपुर मार्ग पर जंगल से भटके हाथी सड़क किनारे बांस-पत्तियां खाने लगे। सड़क पर हाथी आ जाने से वाहनों कि लंबी कतार लग गई। हाथियों को देखने लोगों की भीड़ उमड़ गई। कई लोग जान जोखिम में डाल कर फोटो-वीडियो लेने पहुंचे। हाथी के पास वन विभाग मौके पर पहुंचा। इस दौरान वन विभाग कि टिम ने लोगों को दूर रहने की समझाइश दी। लापरवाही कर रहे लोगों को हटाया गया। वन विभाग ने हाथी से टूर रहने कि अपील की।

लोगों ने पास जाकर बनाया वीडियो

राहगीरों ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं। कई लोगों ने हाथियों के बेहद करीब जाकर मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button