Site icon khabriram

VIDEO : भाजपा नेता के बयान पर भड़के टीएस सिंहदेव, कहा “भाजपा के डीएनए में निर्लज्जता और घटियापन की कोई सीमा ही नहीं”

रायपुर/दिल्ली। दिल्ली से भाजपा कैंडिडेट रमेश बिधूड़ी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी पर आपत्तिजनक कमेंट किया। बयान का वीडियो कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर शेयर किया। रमेश बिधूड़ी वीडियो में कहते दिख रहे हैं- लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।”

पवन खेड़ा ने इस बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।

टीएस सिंहदेव का ट्वीट – भाजपा के डीएनए में निर्लज्जता और घटियापन की कोई सीमा ही नहीं है। संघ की महिला विरोधी और पितृसत्तात्मक सोच, भाजपा के घिनौने संस्कार और सबसे अधिक अपने शीर्ष नेताओं को खुश करने की अभिलाषा में ये मूर्ख अभद्रता और अश्लीलता की किसी भी हद तक गिर सकते हैं। निश्चित है, न बर्खास्तगी होगी और न कोई कार्रवाई क्योंकि ये सीख भी ऊपर से मिली है और शह भी।

Exit mobile version