VIDEO : ‘आज भारत का हर नगर हर ग्राम अयोध्या धाम’, राघव रूप में भगवान राम को देख रही दुनिया

अयोध्या : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई। अयोध्यावासियों के लिए यह एक स्वर्णिम दिन है। पीतांबरधारी राघव की इस मूर्ति को देखकर रामभक्त भावविभोर हो रहे हैं। सूर्यवंशी श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद अब रामभक्त अपने भगवान के दर्शन करने के लिए बेताब हैं। इस समारोह में शिरकत करने के लिए विभिन्न जगत से हस्तियों अयोध्या पहुंचे।

मंदिर वहीं बनी जहां संकल्प लिया था: योगी आदित्यनाथ

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाने के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में मौजूद बनाए गए मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत का हर नगर हर ग्राम अयोध्याधाम है। आज पूरा राष्ट्र राममय है। इस सदी की प्रतिक्षा में पांच सदी बीत गई। मंदिर वहीं, बना जहां संकल्प लिया था।

सीएम योगी ने आरएसएस प्रमुख को राम मंदिक की प्रतिकृति की भेंट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।

गर्भगृह में हुई आरती

रामलला की मूर्ति की आरती की गई। इस दौरान गर्भगृह में पीएम मोदी, मोहन भागवत मौजूद हैं। बता दें कि मुख्य यजमान पीएम मोदी के अलावा अतिथियों ने भी आरती की।

रामलला मूर्ति की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की मूर्ति। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रामलला, राममंदिर में विराज चुके हैं।

भारतीय वायु सेना ने की मंदर परिसर में पुष्पवर्षा

रामलला की मूर्ति का अनावरण होने पर भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हेलिकॉप्टरों ने अयोध्या में  राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में फूलों की वर्षा की। समारोह के लिए यहां आमंत्रित लोगों ने मंदिर परिसर में जय श्री राम के नारे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button