रामेश्वरम। आगामी लोकसभा चुनाव होने में बस कुछ दिन बचे हैं। चुनाव के तारीखों का एलान हो चुका है। सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का टिकट काट चुकी है। अब सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार करने में जुट चुके हैं। सभी अपने क्षेत्र के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में हैं। इस बीच कई ऐसे भी नेता है जो चुनाव प्रचार के दौरान अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
#WATCH | Rameswaram, Tamil Nadu: Parirajan, Ramanathapuram Independent candidate becomes a barber for a day during the election campaign.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/BFe19VkTpU
— ANI (@ANI) April 4, 2024
ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के रामेश्वरम से आया है। रामेश्वरम के रामनाथपुरम के परीराजन से निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दिन एक अलग ही अंदाज में दिखे। वोट पाने की उम्मीद में उम्मीदवार तरह-तरह से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। जहां वह चुनाव प्रचार के दौरान एक दिन के लिए नाई बन गए। नाई बनकर उम्मीदवार ने लोगों की दाढ़ी बनाई और वोट देने की अपील की।