गाड़ी और मोटरसाइकिल के चोरी होने की घटनाएं आम हैं। इतने एडवांस फिचर्स के बाद भी चोर वाहन उठा कर ले जाते हैं। ताजा वीडियो पंजाब के फिरोजपुर का बताया जा रहा है। जहां दिनदिहाड़े एक शख्स घर के सामने से एक बाइक चोरी कर के ले गया। उन्होंने इस चोरी को 10 सेकंड में अंजाम दिया। यह देखकर इंटरनेट की जनता शॉक्ड है। जबकि कुछ लोग पूछ रहे हैं कि बाइक चुराना इतना आसान है क्या?
घर के सामने से उड़ा ले गए मोटरसाइकिल
यह क्लिप 45 सेकंड का है। इसमें हम देख सकते हैं कि तीन लोग एक बाइक पर बैठकर आते हैं। उनमें से एक शख्स बाइक पर बैठे-बैठे किसी घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल में चाबी लगाकर उसका हेंडल खोलता है और फिर अपनी बाइक से उतरकर उस पर सवार हो जाता है। जैसे ही घर के लोग बाहर आते हैं बंदा बाइक लेकर गोली हो जाता है। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Be careful! This is how theft happens in just a few seconds. CCTV visuals from Ferozepur. #Punjab #Theft pic.twitter.com/MAmUO7MdWj
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) January 29, 2024
वायरल वीडियो देखकर शॉक्ड हैं लोग…
यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @Gagan4344 ने 29 जनवरी को पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- सर्तक रहें!ऐसे कुछ सेकंड में चोरी हो जाती है। यह सीसीटीवी फुटेज फिरोजपुर का है। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 13 हजार व्यूज और पांच सौ से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। जहां कुछ लोगों ने लिखा कि यह असली सरदार नहीं हो सकते, तो कुछ ने कहा कि यह तो प्रैंक लग रहा है। जबकि कुछ यूजर्स बड़ी हैरानी के साथ पूछ रहे हैं कि सरदार भी चोरी करते हैं।