VIDEO : ‘कोशिश करने वालों की हार नहीं होती…,’ सड़क किनारे खाना बनाकर ये ट्रक ड्राइवर बना सोशल मीडिया पर स्टार

भारत में सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कोई नहीं जानता है। पिछले कुछ सालों में तो कई ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स हैं जिन्हें लोगों ने जबरदस्त प्यार दिया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर शख्स अपना टैलेंट को दिखा सकता है। ऐसा ही कुछ एक ट्रक ड्राइवर के साथ हुआ है। उसका रोड के किनारे लजीजदार खाना बनाने का तरीका लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

राजेश रावाणी पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 4.12 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर 1.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनके ब्लॉग में ट्रक ड्राइवर्स की रोजमर्रा की जिंदगी की झलक भी देखने को मिलती है। वो रोड के किनारे खाना बनाते हैं, बाकी ट्रक ड्राइवर्स से बात करते हैं और दिलचस्प अंदाज में लोगों से मिलते हैं।

https://www.instagram.com/p/C0eTy-iv5AX/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

अंकल पार्सल कर दो

उनके वीडियो पर यूजर्स जमकर कॉमेंट करते हैं। फिश करी बनाने का एक वीडियो भी लोगों को काफी पसंद आया है। एक यूजर ने उनके इस वीडियो पर लिखा है- ट्रक ड्राइवर के साथ फाइव स्टार होटल। एक और यूजर ने लिखा है- अंकल प्लीज ड्रोन से मेरे लिए भी पार्सल कर दो। एक और यूजर ने लिखा है- अंकल शीशा साफ कर दूंगा बस अपने साथ ले लो। पेट्रोल भी डलवा दिया करूंगा।

अपने वीडियो में राजेश रावाणी कभी फिश करी, कभी मटन करी तो कभी चिकन करी बनाते नजर आते हैं। उनके खाना बनाने के तरीके पर इंटरनेट की जनता कायल हो गई है। उनके कई वीडियो इस कदर वायरल हो गए हैं कि उन पर फॉलोअर्स की बरसात होने लगी है। हर कोई उनके खाने की तारीफ करता नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds