Site icon khabriram

VIDEO : फैक्ट्री में ऐसे बनाया जाता है सिंदूर, इस फल के बीज का होता है इस्तेमाल

sindur

शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का फेमस डॉयलॉग- एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू… तो आपने जरूर सुना होगा। लेकिन कभी सोचा है कि सिंदूर बनता कैसे है? दरअसल, सिंदूर का एक पौधा होता है। इसे कुमकुम का पेड़ या कमीला का पेड़ भी कहा जाता है। यह 20 से 25 फीट तक ऊंचा होता है, जिसके फलों की कीमत भी बहुत अधिक होती है। इसके फल से सिंदूर बनाया जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि आखिर फैक्ट्री में सिंदूर कैसे बनाया जाता है। पता है सिंदूर कई चरणों को पूरा करने के बाद बनाता है।

यूं ही नहीं बनता सिंदूर

हिंदू धर्म में सिंदूर का महत्व बहुत अधिक है। महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए सिंदूर लगाती हैं तो पूजा पाठ और अनुष्ठानों में भी इसका काफी महत्व है। लेकिन इसे बनाने की प्रक्रिया बड़ी दिलचस्प है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे कमीला के सूखे फलों के बीज को अच्छे से सूखा उसे पहले पीसा गया है। सिंदूर, हल्दी, चूना और मरकरी को मिला कर इसे बनाया जाता है। इतना ही नहीं, सिंदूर को स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभप्रद माना गया है। समय के साथ सिंदूर में भी बदलाव हुआ और पाउडर के साथ लिक्विड सिंदूर भी बनने लगे।

खाने-पीने की चीजों में इस्तेमाल

केवल माथे में लगाने या पूजा के लिए नहीं, बल्कि कई खाद्य पदार्थों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। कमीला के पेड़ से निकलने वाले सिंदूर का प्रयोग लिपस्टिक बनाने में भी किया जाता है। सिंदूर बनाने के फैक्ट्री में बड़ी संख्या में मजदूर काम करते हैं। कई लोगों ने उन मजदूरों की तारीफ की है जो सिंदूर बनाने के लिए इतनी मेहनत करते हैं। सिंदूर बनाने की पूरी विधि के देखकर बहुत से लोग शॉक्ड हैं। क्योंकि उन्होंने पहले सिंदूर बनते हुए जो नहीं देखा था। वैसे क्या आपने कभी सिंदूर बनते देखा था?

Exit mobile version