इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और इमरान खान के बीच किस हद तक दुश्मनी है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। अब उनकी इसी दुश्मनी की एक झलक लाइव टीवी पर भी नजर आने लगी है। एक लाइव टीवी कार्यक्रम के दौरान नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सीनेटर अफनान उल्लाह खान और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) से जुड़े शेर अफजल खान मारवात एक-दूसरे से भिड़ गए। इन दोनों की पिटाई के बाद पाकिस्तान के न्यूज चैनल्स एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं। कई लोगों का कहना है कि पाकिस्तानी चैनल्स लगातार मारपीट का अड्डा बनते जा रहे हैं।
क्यों हुआ झगड़ा
सीनेटर अफनान उल्लाह खान और शेर अफजल खान मारवात एक चैनल पर चर्चा में शामिल हुए थे। एक राजनीतिक टॉक शो के दौरान, दोनों नेताओं के बीच एक मसले को लेकर मामला गर्म हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक दूसरे को गालियां देने लगे और मारपीट करने लगे। इस पूरी घटना ने एंकर और चैनल को हैरान कर दिया तो वहीं दर्शक अपनी तरह से क्लिप को शेयर करके इसके मजे ले रहे हैं। दरअसल पॉपुलर टीवी होस्ट जावेद चौधरी के शो ‘कल तक’ के दौरान, पीएमएल-एन सीनेटर ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान पर कई संगीन आरोप लगाए। उन्होंने पूर्व पीएम पर गलत काम करने और सैन्य अधिकारियों के साथ बैकडोर बातचीत करने का आरोप लगाया।
PTI lawyer Sher Afzal Marwat and PML-N Senator Afnanullah Khan exchange blows on live TV in Pakistan. #Pakistan #pakistanNews #PTIPakistan #PTI #AfzalMarwat #afnanullah #FastMailNews pic.twitter.com/Zr2EvFwMjb
— Fast Mail (@fastmailnews) September 29, 2023
जमकर दी गालियां
मारवात ने इन आरोपों का जवाब नहीं दिया बल्कि वह भड़क गए। अपनी सीट पर खड़े होकर उन्होंने खान के सिर पर एक जोरदार चांटा मारा। अचानक हुए हमले के बाद सीनेटर ने खुद को संभाला, खड़े हुए और फिर उन्होंने कैमरे से दूर मारवात को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उन्हें लात और घूंसे भी मारे। दोनों नेताओं को देखकर लग रहा था कि वो कोई बॉक्सिंग का मैच लड़ रहे हो। चैनल के क्रू और होस्ट ने दोनों को रोकने की कोशिशें भी कीं लेकिन असफल रहे। जब तक दोनों ने एक-दूसरे को कूट नहीं दिया तब तक अलग नहीं हुए। दोनों एक दूसरे को जमकर गालियां भी दे रहे थे।
यूजर्स बोले, ऐसे ही टॉक शो हों
लड़ाई के बाद सीनेटर अफनान ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी दास्तां सुनाई। उन्होंने लिखा, ‘मारवात ने कल टॉक शो में मुझ पर हमला किया, मैं अहिंसा में विश्वास करता हूं लेकिन मैं नवाज शरीफ का सिपाही हूं। मारवात पर जो चाल चली है वह सभी पीटीआई और खासकर इमरान खान के लिए एक महत्वपूर्ण सबक है, वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। आकर देखें, उन्हें बड़ा काला चश्मा पहनना होगा।’ इस बीच, वीडियो के आने के बाद यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक ने कहा, ‘टीवी पर टॉक शो हमेशा दक्षिण एशिया की पसंदीदा गाली के साथ खत्म होता है।’ वहीं एम और यूजर ने लिखा, ‘इसी तरह हर बहस होनी चाहिए, सीधा नतीजा मिलना चाहिए।’