Site icon khabriram

Video: ‘कानून का डर ही नहीं…,’चलती कार से हाथ निकाले शख्स ने लहराई पिस्टल, वीडियो वायरल

pistol-video

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चलती कार से एक युवक हाथ बाहर निकाले हुए पिस्टल को लहराता हुआ दिखाई दे रहा है और कार चलती जा रही है। यह वीडियो गाजियाबाद के न 24 सिद्धार्थ विहार के पास का बताया जा रहा है। अब यह क्लिप सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। साथ ही, इसको लेकर लोग यूपी की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है?

क्या है मामला?

यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @sonusinghpal नाम के यूजर ने 17 नवंबर को पोस्ट किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा – कमिश्नरेट पुलिस के इकबाल की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो वायरल। विजयनगर थाना क्षेत्र में कार के बाहर पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल।

इस मामले पर ‘डीसीपी सिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद’ (@DCPCityGZB) से रिप्लाई किया गया कि उक्त प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक विजयनगर को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वहीं अब यह क्लिप सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है।

Exit mobile version