सोशल मीडिया की दुनिया में आनंद महिंद्रा के पोस्ट खूब चर्चा में रहते हैं। उनके मजेदार ट्वीट और दिलचस्प रिप्लाई फैंस का दिल जीत लेते हैं। हाल ही एक यूजर ने ‘महिंद्रा अरमाडो’ वाहन का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था- हम्मर को भारत का जवाब…। इसके बाद बिजनेसमैन ने सलाह दी कि इस गाड़ी के रास्ते में भूल कर भी ना आएं।
पर मामला तब और ज्यादा दिलचस्प हो गया जब एक यूजर्स ने आनंद महिंद्रा से इस वाहन का माइलेज पूछ लिया। ऐसे में बिजनेसमैन ने यूजर को ऐसा जवाब दिया कि इंटरनेट की जनता उनके लिए तालियां बजा रही हैं! क्योंकि महिंद्रा जी कहते हैं कि यह गाड़ी लाइफटाइम का माइलेज देती है। कैसे? यह जानने के लिए आगे पढ़िए न।
बात 17 मार्च की है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @SirishChandran नाम के यूजर ने Mahindra Armado वाहन का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा – ‘हम्मर’ (Hummer) को भारत का जवाब- ‘महिंद्रा अरमाडो’ (Mahindra Armado), जो इंडिया का पहला एडवांस्ड लाइट स्ट्राइक व्हीकल है। इस क्लिप को रीट्वीट करते हुए महिंद्रा ने लिखा – एक जरूरी सलाह: कृपया इसके रास्ते में मत आना।
https://twitter.com/i/status/1769284687418048833
सर कितना माइलेज देती है?
जब सोशल मीडिया पर ‘महिंद्रा अरमाडो’ वाहन का वीडियो वायरल हुआ तो एक यूजर्स ने आनंद महिंद्रा से पूछ लिया- सर कितना माइलेज देती है ये। इसके जवाब में बिजनेसमैन ने गजब जवाब दिया। उन्होंने लिखा – यह अपने पैसेंजर की जान सुरक्षित रखती है… मतलब, लाइफटाइम का माइलेज देती है। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 62 हजार व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
वाह! क्या जवाब है आनंद जी
जब मामला वायरल हुआ तो सैकड़ों यूजर्स ने अपने दिल की बात कमेंट में लिखी। एक यूजर ने लिखा – जान है तो जहान है। दूसरे ने लिखा- वाह… क्या जवाब है आनंद जी। तीसरे ने कहा – हमारी गाड़ी तो नही देती है लाइफटाइम माइलेज। इसका क्या किया जाए। वहीं अन्य ने कहा- सर इससे अच्छा रिप्लाई नही हो सकता था।