नईदिल्ली। मां तो मां होती है. वो अपने बच्चों के लिए जितना करती है, उतना दुनिया में और कोई भी नहीं कर सकता. एक मां अपने बच्चों को कभी मुसीबत में नहीं देख सकती और अगर कभी बच्चे मुसीबत में आ भी गए तो वो उन्हें उस मुसीबत से निकालने के लिए अपनी जान की भी बाजी लगा देती है. ऐसा सिर्फ इंसानों में ही नहीं होता, बल्कि तरह-तरह के जीव-जंतुओं में भी होता है. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने दिखा दिया है कि सच में एक मां से बड़ा योद्धा इस दुनिया में और कोई नहीं है.
दरअसल, इस वीडियो में एक हाथी अपने बच्चे को विशालकाय मगरमच्छ के हमले से बचाती नजर आती है. अगर बेबी हाथी अकेला होता तो यकीनन मगरमच्छ उसे अपना शिकार बना लेता, लेकिन गनीमत रहती है कि मां भी उसके साथ ही होती है और वो मगरमच्छ को वहां से खदेड़ कर ही दम लेती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी अपने बच्चे के साथ पानी के छोटे से तालाब में खेल रही है, इसी बीच एक विशालकाय मगरमच्छ वहां पहुंच जाता है और बेबी हाथी पर हमला करने की कोशिश करता है, लेकिन मां हाथी ने अपने विशालकाय पैरों से उसे ऐसे धमकाया कि वो अपनी ही जान बचाकर वहां से भाग गया.
देखिए हाथी कैसे मगरमच्छ पर ही टूट पड़ी
The extent to which elephants can go in protecting their calves is mind boggling. Here is a small incidence. The Crocodile had to surrender 👌 pic.twitter.com/ntbmBtZm9F
— Susanta Nanda (@susantananda3) April 14, 2023
इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल @susantananda3 पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘हाथी अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए किस हद तक जा सकते हैं, यह अचंभित कर देने वाला है. यहां एक छोटी सी घटना है. मगरमच्छ को सरेंडर करना पड़ा’. महज 29 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 19 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘मां ऐसी ही होती है’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि ‘बेचारा मगरमच्छ चटनी बन जाता’.