सूरजपुर : सूरजपुर नगर में प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या से लोगों में उत्पन्न आक्रोश अभी थमा नहीं है, रविवार को संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक एवं आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्जवल दीवान के नेतृत्व में पांचो हत्या के आरोपियों की फांसी की मांग को लेकर स्थानीय बस स्टैंड में प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए मुख्य आरोपी के घर के सामने बस स्टैंड में नारेबाजी कर जमकर हल्ला बोला इस दौरान पांचों आरोपियों के पुतलो को प्रतीकात्मक रूप से फांसी दी गई, वह पुतलो को फूंक दिया गया, और मौजूद भीड़ ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की|
दरअसल पिछले दिनों सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी व बेटी की आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने अपने साथियों के साथ मिलकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी, यह वारदात उसे समय हुई जब प्रधान आरक्षक ड्यूटी पर तैनात थे, बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांचो को गिरफ्तार कर लिया है, इस हत्याकांड के बाद लगभग एक सप्ताह तक लोगों में भारी आक्रोश दिख रहा है, वही इस प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है, और उन्होंने ने कहा कि अब बहन बेटियां घर में सुरक्षित नहीं है, उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की उनका कहना था, कि इस हत्याकांड के बाद हम सभी लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जब पुलिस सुरक्षित नहीं है, तो हम आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे।