देसी जुगाड़ के मामले में भारतीय अव्वल हैं। वह आए दिन कुछ ऐसा करते हैं कि उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। इस बार एक शख्स का जुगाड़ खूब चर्चा में है। दरअसल, इस व्यक्ति ने देसी जुगाड़ से बाइक का साइड स्टैंड बनाया है। यह स्टैंड इतना कमाल का है कि आपको बाइक का बीच वाला स्टैंड लगाने की भी जरूरत नहीं। और हां, बाइक पर बैठे-बैठी इस स्टैंड को हटाया और लगाया जा सकता है। सबसे बेस्ट चीज है कि इससे बाइक तिरछी नहीं होगी और ना ही गिरने का डर सताएगा। आखिर यह जुगाड़ कैसे काम करता है? यह आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है ये जुगाड़!
यह वीडियो यूट्यूब चैनल @technical baba babasah… से पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 32 मिलियन व्यूज और 3 लाख 35 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि भाई ने कमाल कर दिया। एक ने लिखा – बजाज सीटी 100 को जेसीबी बना दिया! दूसरे ने कहा कि सुरक्षित नहीं है।
कुछ अन्य यूजर बोलने लगे कि अगर चलती बाइक के दौरान ये खुल गया ना, तो भाई खेल हो जाएगा। वैसे इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में लिखें। इस क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक पर बैठा है और वह बाइक के यूनिक स्टैंड को खोलकर व बंद करके दिखा रहा है। लोग शख्स का यह जुगाड़ देखकर शॉक्ड हैं!