VIDEO : फ्लाई ओवर में तेज रफ्तार बाइक सवार दीवार से टकराकर 40 फीट नीचे गिरे

जबलपुर : फ्लाई ओवर की रोटरी पर एक तेज रफ्तार बाइक फ्लाइओवर की दीवार से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार टक्कर से छलकर दीवार से नीचे करीब 40 फीट नीचे गिर गए। इस हादसे का इंटरनेट मीडिया के वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है
घटना 12 मई की रात की बताई जा रही है
वीडियो में घटना 12 मई की रात की बताई जा रही है हालांकि निर्माण एजेंसी ने फ्लाई ओवर में इस तरह के किसी भी हादसे से इंकार किया है। उनके अनुसार फेक वीडिया बनाया गया है जबकि कोई दुर्घटना कहीं रिकार्ड नहीं हुई है।
रोटरी की दीवार को पार कर जमीन पर नीचे गिरता है
बता दें कि एक बाइक सवार तेजी से गाड़ी चलाकर मदन महल फ्लाई ओवर की रोटरी की तरफ आ रहा है। बाइक की गति तेज होने से उसे मोड़ पाना मुश्किल होता है और बाइक रोटरी की दीवार से सीधे टक्करा है जिससे उछलकर बाइक सवार और उसके पीछे बैठा व्यक्ति रोटरी की दीवार को पार कर जमीन पर नीचे गिरता है। बता दे कि एनसीसी निर्माण एजेंसी के सुपरवाइजर हरि राजू ने कहा कि फ्लाई ओवर में कोई दुर्घटना नहीं हुई है। वीडियो फर्जी है।
साढ़े तीन फीट है ऊंचाई
फ्लाईओवर की किनारे की दीवार साढ़े तीन फीट ऊंची बनी है जबकि फ्लाईओवर में रफ्तार से चलने वाले वाहन यदि जब भी दीवार से टकराएंगे उसमें आसानी से कोई भी असंतुलित होकर फ्लाई ओवर से नीचे गिरने की संभावना अधिक है।