VIDEO : सिंहदेव का केंद्र पर निशाना; ‘बाबा’ ने मोदी सरकार से पूछा, ‘संसद के विशेष सत्र का एजेंडा क्या हैं?’
रायपुर : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस से केवल सिंहदेव को ही इस समिति में शामिल किया गया है। इसके बाद से ‘बाबा’ केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। आज केंद्र सरकार पर संसद के विशेष सत्र को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने केंद्र से सवाल करते हुए पूछा कि ‘मोदी सरकार को संसद के विशेष सत्र का एजेंडा बताना चाहिए। अगर विशेष सत्र बुलाया जाता है, तो वह विशेष कारणों से होता है, ऐसे में उसे बताया जाना चाहिए।’
डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को एजेंडा बताना ही चाहिए। उसके पहले भी तैयारी करनी होती है। 18 तारीख को सदन शुरू होगा, तो क्या ऐसे में 19 तारीख को एजेंडा बताएंगे? उन्होंने ये भी कहा कि ये सही है कि जब आहूत किया जाता है तो उस समय एजेंडा नहीं बताया जाता, लेकिन जब विशेष सत्र होता है, तो विशेष सत्र विशेष उद्देश्य के लिए होता है, वह उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिए कि विशेष सत्र क्यों?
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh Deputy CM TS Singh Deo says, "The agenda of the special session of the Parliament should be told…If a special session is called it is for a special reason & that should be stated…" pic.twitter.com/cnYltIjE1L
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 7, 2023
‘विशेष सत्र को गोपनीय रख रही मोदी सरकार’
सिंहदेव ने कहा कि एजेंडा तो प्रदेश में भी है। यहां पर भी प्रश्न काल बाद में छपते हैं। ध्यानाकर्षण, स्थगन या जो भी बातें होती हैं, वह घोषणा के बाद होती है, लेकिन विशेष सत्र क्लियर होना चाहिए। छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर विशेष सत्र बुलाया गया, तो यह सब को पहले से मालूम था। इसके पहले नक्सलवाद को लेकर जब रमन मुख्यमंत्री थे, तब विशेष सत्र बुलाया गया था। उद्देश्य सबको मालूम होना चाहिए। केंद्र सरकार 5 दिन के इस विशेष सत्र को गोपनीय रख रही है, इसका औचित्य नहीं है। यदि आपको बुलाना है तो सत्र का एजेंडा क्या है? यह बीजेपी को बताना चाहिए।