Site icon khabriram

VIDEO : पेड़ काट रहे शख्स का गजब का जुगाड़ देखकर लोग बोले- इसे कहते हैं दिमाग का सही इस्तेमाल

gajab jugaad

पेड़ काटना गलत है लेकिन कई बार कुछ कारणवश पेड़ों को काटने की नौबत भी आ जाती है। खासकर अगर सड़क किनारे लंबे ताड़ या खजूर के पेड़ हों जिनके रास्ते पर गिरने और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में पेड़ काटते वक्त भी कई बातों का खास ध्यान रखना पड़ता है। कई बार पेड़ काटने से पहले आसपास किसी को नुकसान ना पहुंचे इसके लिए सावधानी बरतनी पड़ती है।

लेकिन एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि सड़क के किनारे एक पेड़ को काटा जा रहा है। जाहिर सी बात है कि सड़क पर गुजरने वाले राहगीरों के लिए खतरों से भरा है लेकिन एक छोटी सी ट्रिक अपनाकर पेड़ को युवक कुछ इस तरह से काटता है कि पेड़ के सड़क पर गिरने की संभावना ना के बराबार रह जाती है।

अक्ल का इस्तेमाल

इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल X के @gunsnrosesgirl3 हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक युवक पेड़ पर चढ़कर इल्केट्रिक वुड कटर से पेड़ काट रहा है। वो सीधे-सीधे पेड़ ना काटकर पहले आधे पेड़ को काटता है और आधा हिस्सा रहने देता है। फिर हल्का ऊपर से वो पेड़ नीचे की ओर काटकर आधे हिस्से को निकाल देता है।

लोग कर रहे तारीफ

जाहिर है गैप की वजह से पेड़ सड़क की ओर ना गिरकर उल्टी दिशा में ही गिरेगा। वीडियो को देखने के दौरान एक पल के लिए आपको ऐसा भी लगेगा कि पेड़ को युवक पकड़ने की कोशिश कर रहा है। इस पोस्ट पर लोग जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा है- आखिरकार किसी ने तो स्कूल में पढ़े साइन (Sine) और कोसाइन (Cosine) का इस्तेमाल असल जिंदगी में किया।

Exit mobile version