Site icon khabriram

Video: बंगलूरू में बीएमडब्ल्यू कार से 13 लाख रुपये चोरी, सीसीटीवी फुटेज से सामने आया सच

bmw-chori

बंगलरु : बंगलूरू से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक खड़ी बीएमडब्ल्यू कार से लगभग 13 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। हालांकि, चोरी की पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश लोग कार के पास दिखाई दे रहे हैं। एक बाइक पर है और दूसरा इधर-उधर देखता दिख रहा है। एक व्यक्ति ने पहले कार की ड्राइवर साइड की खिड़की तोड़ी, फिर अंदर घुसकर नकदी ले ली। बाद में साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version