Site icon khabriram

VIDEO : रेवंत रेड्डी ने ली तेलंगाना के सीएम पद की शपथ, भट्टी विक्रमार्क बने डिप्टी सीएम, जानिए किन्हें मिला कैबिनेट में स्थान

telangana

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। हैदराबाद में हुए इस शपथ ग्रहण में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा समेत तमाम बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।

रेवंत रेड्डी के साथ भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने भी शपथ ली। उन्हें डिप्टी सीएम पद दिया गया है। इनके अलावा उत्तर कुमार रेड्डी ने भी शपथ ली। कुल मिलाकर सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा 11 अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।

रेवंत रेड्डी के कैबिनेट में कई मंत्रियों को जगह

भट्टी विक्रमार्क मल्लू (डिप्टी सीएम)

गद्दाम प्रसाद कुमार (डिप्टी स्पीकर)

नलामादा उत्तम कुमार रेड्डी

सी दामादोर राजनरसिम्हा

कोमाटीरेड्डी वेंकट रेड्डी

डुडिल्ला श्रीधर बाबू

पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी

पूनम प्रभाकर

कोंडा सुरेखा

डी अनसुइया सीथक्का

तुम्माला नागेश्वर राव

जुपल्ली कृष्णा राव

Exit mobile version