Site icon khabriram

VIDEO : Ram Mandir Inauguration: साउथ सुपरस्टार ने PM Modi और CM योगी को बताया ‘राम-लक्ष्मण’, बांधे तारीफों के पुल

suman

मुंबई : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सितारे तक राम नगरी ‘अयोध्या’ पहुंचे हैं।

22 जनवरी से 10 दिन पहले ही अयोध्या नगरी में सेलिब्रेशन का माहौल बन चुका था और हेमा मालिनी से लेकर अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया जैसे सितारे ‘अयोध्या’ के राम मंदिर में हुए आयोजित कार्यक्रम में परफॉर्म करते हुए नजर आए।

रजनीकांत से लेकर राम चरण-चिरंजीवी और तेलुगु एक्टर सुमन जैसे कई सुपरस्टार्स इस शानदार पल के साक्षी भी बने। हाल ही में साउथ के जाने-माने एक्टर सुमन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधे।

‘राम-लक्ष्मण’ हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी- सुमन

साउथ सुपरस्टार और भारतीय जनता पार्टी के मेंबर सुमन ने समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें श्रीराम और लक्ष्मण की जोड़ी बताया।

सुपरस्टार सुमन ने कहा, “मैं यही कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी जी को और चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ जी को मैं बहुत बधाई देना चाहूंगा, क्योंकि ये दोनों लोग राम लक्ष्मण हैं। मुझे लगता है कि राम-लक्ष्मण के इस मंदिर को प्रतिष्ठित करने के लिए, भगवान ने ही ऐसा किया है। दोनों को ये मंदिर प्रतिष्ठित करने के लिए पैदा किया है”।

70 साल की लड़ाई को सैटल किया है- सुमन

एक्टर सुमन ने अपनी खास बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, “70 साल से ये लड़ाई चल रही थी, उसे पूरा सैटल करके किया है। बहुत ही शानदार अरेंजमेंट्स हैं, आर्किटेक्चर बहुत खूबसूरत है, पूरी दुनिया में बस अभी यही चल रहा है। हिन्दुओं के लिए ये बहुत ही विकोरियस मैटर है।

ये इंडिया वालों के लिए राष्ट्रीय स्मारक बनने वाला है”। सुमन ने आगे कहा, “ये किसी जादू से कम नहीं है। मैं खुद साउथ का हूं और बहुत खुश हूं कि मैसूर के लड़के ने ये मूर्ति तैयार की है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हर किसी का इसमें योगदान है”।

Exit mobile version