VIDEO : अमित शाह से मिलने पहुंचे राज ठाकरे, निजी होटल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव से भी की मुलाकात
मुंबई : लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की राजनीति में उठापलट जारी है। महाराष्ट नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे। राज ठाकरे सोमवार की रात को ही दिल्ली पहुंचे थे। मंगलवार को उन्होंने एक प्राइवेट होटल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की।
#WATCH | MNS chief Raj Thackeray leaves from a private hotel in Delhi after meeting BJP National General Secretary Vinod Tawde. pic.twitter.com/ADtdG1Y93a
— ANI (@ANI) March 19, 2024
इस मुलाकात के खत्म होने के बाद एमएनएस प्रमुख, अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे। इस दौरान राज ठाकरे के साथ विनोद तावड़े भी अमित शाह से मिलने पहुंचे।
एनडीए में शामिल हो सकते हैं राज ठाकरे
लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में चर्चा है कि राज ठाकरे एनडीए में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले पहले से ही नई दिल्ली में मौजूद हैं।
#WATCH | MNS chief Raj Thackeray and BJP National General Secretary Vinod Tawde reach the residence of Union Home Minister Amit Shah, in Delhi. pic.twitter.com/C72T9Plr39
— ANI (@ANI) March 19, 2024
दिल्ली पहुंचने के बाद सोमवार को राज ठाकरे ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “मुझे अभी तक नहीं पता कि मेरा कार्यक्रम क्या है। मुझे तो बस दिल्ली आने के लिए कहा गया था और मैं दिल्ली आ गया।” महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीज ने भी इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा अर कोई निर्णय लिया जाता है तो आपको बताया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि एनडीए में राज ठाकरे की एमएनएस की एंट्री हो सकती है। भाजपा उन्हें शिंदे की शिवसेना कोटे से एक सीट की पेशकश कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, राज ठाकरे एनडीए से दो सीटों की मंग कर रहे हैं।
भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने इस बार महाराष्ट्र की 48 में से 45 प्लस लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं केंद्र में एनडीए का 400 से ज्यादाऔर भाजपा के अकेले का 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य है।