Site icon khabriram

VIDEO : बिल्ली के बच्चों पर हमला करने वाला था पाइथन, मां ने इस तरह की सुरक्षा कि वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे

जानवरों से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ खतरनाक होते हैं, जिन्हें देखने के की हिम्मत नहीं हो पाती। वहीं, भावुकता से भरे कुछ क्लिप्स को देखकर लोग इमोशनल हो जाते हैं। इन दिनों एक बहादुर बिल्ली का वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह अपने बच्चों को बचाने के लिए अजगर से पंगा ले लेती है।

वायरल क्लिप में देख सकते हैं कि खतरनाक Python बिल्ली के बिल के पास पहुंचता है और हमला करने की कोशिश करने लगता है। दोनों बच्चे अपनी मां के पीछे डरकर बैठ जाते हैं। बिल्ली बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सांप पर हमला करने लग जाती है और अंत तक हिम्मत नहीं हारती।

तो ये है लॉजिक!

एक्स (X) पर इस क्लिप को (@Rainmaker1973) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- औसत बिल्ली की प्रतिक्रिया का समय लगभग 20-70 मिलीसेकंड है, जो औसत सांप के प्रतिक्रिया समय (44-70 एमएस) से तेज है। औसत मानव प्रतिक्रिया समय लगभग 250 एमएस है। इस बिल्ली को पाइथन के हमले से बिल्ली के बच्चों की रक्षा करते हुए देखिए।

शेयर किए गए इस क्लिप को 7 मिलियन व्यूज मिले हैं। साथ ही लोगों ने इसपर कई तरह की प्रतिक्रिया भी दी हैं। वीडियो देखकर कुछ लोगों ने कहा कि इससे प्यारा वीडियो शायद ही देखा हो तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि मां से ज्यादा इस दुनिया में कोई और प्यार नहीं कर सकता है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बिल्ली तो सांप से बड़ी है। दूसरे ने कहा- वाह क्या नजारा है, बिल्लियां हमेशा लड़ाई में आगे रहती हैं।

Exit mobile version