Site icon khabriram

VIDEO : पुजारी (सिरहा) पर डंडे से हमला, कथा वाचक युवराज पांडे और तुषार मिश्रा पर मामला दर्ज…..आदिवासी समाज में भारी आक्रोश

गरियाबंद : अमलीपदर दशहरा पर्व के दौरान कथा वाचक युवराज पांडेय द्वारा आदिवासी रीति-रिवाजों का अपमान करने और पुजारी (सिरहा) पर डंडे से हमला करने का आरोप है। 14 अक्टूबर की इस घटना के बाद आदिवासी समाज में भारी आक्रोश फैल गया।

समाज के लोग लगातार पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहे थे। आखिरकार 20 अक्टूबर को अमलीपदर और देवभोग थानों में युवराज पांडेय और तुषार मिश्रा पर मामला दर्ज हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version