Site icon khabriram

CG VIDEO : रायफल लेकर स्कूल पहुंचे प्रधान पाठक, शराब के नशे में रौब मारता दिखा, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले  में प्रधान पाठक का रायफल लेकर स्कूल पहुंचने का वीडियो सामने आया है। प्रधान पाठक महिला प्राचार्य को डराने के लिए शराब के नशे में पहुंचा था। इसी दौरान एक शिक्षक ने प्रधान पाठक का वीडियो बना लिया था। वीडियो में प्रधान पाठक धौंस जमाते हुए नज़र आ रहा है।

वहीं इस मामले में लिखित शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वीडियो 21 नवम्बर का है। वहीं यह पूरा मामला प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर का है।

दो शराबी शिक्षकों से ग्रामीण परेशान

वहीं बीते सप्ताह रायगढ़  जिला मुख्यालय से सटे ग्राम काशीचुआ में दो शिक्षक शराब के नशे में स्कूल आकर कहीं भी सो जाते थे । इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही थी । बल्कि, अन्य शिक्षक और ग्रामीण भी परेशान थे । इसको लेकर गांव के लोग मंगलवार को कलेक्टर जन दर्शन में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी ।

Exit mobile version