Site icon khabriram

VIDEO : चूरू में बोले पीएम मोदी- ‘10 साल हुए काम तो ऐपेटाइजर हैं, मैन कोर्स अभी बाकी है’

modi churu

राजस्थान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान के चूरू में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, 10 साल पहले देश की हालत खस्ता थी। हमने 10 साल काम करके देश को विकास के मार्ग पर दौड़ाया है। पीएम मोदी ने दोहराया कि अपने कार्यकाल के पहले 10 साल में हुए काम तो सिर्फ ट्रेलर है, असली पिक्चर तो अभी बाकी है।

बकौल पीएम मोदी, 10 साल हुए काम तो ऐपेटाइजर हैं, मैन कोर्स अभी बाकी है। आने वाले समय में देश के लिए बहुत बड़े काम किए जाने बाकी हैं।

पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान पराक्रम और परिश्रम की धरती है। ये वीर बेटों को जन्म देने वाली वीर-वीरांगना माताओं की पवित्र भूमि है। इसीलिए राजस्थान जो ठान लेता है, वो पत्थर की लकीर बन जाता है। यही जज्बा मैं अपने सामने देख रहा हूं।

https://twitter.com/i/broadcasts/1OyJAWrNgvzKb

आज हम जल जीवन मिशन योजना लेकर घर-घर में पानी का कनेक्शन देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान में करीब 50 लाख घरों में पीने का शुद्ध पानी पहुंचाया जा चुका है। कांग्रेस सरकार हमारी इस योजना में भी भ्रष्टाचार करने का मौका नहीं छोड़ती थी। लेकिन अब उन कमियों को भी दूर किया जा रहा है।

राजस्थान के 4.50 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। यानी जीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है। जो काम इतने दशक में नहीं हुए, वो हमने 10 साल में करके दिखाए। इसलिए मैं कहता हूं- जब नीयत सही, तो नतीजे सही।

राजस्थान का किसान, मेरे राजस्थान का नौजवान और आप सब माताएं-बहनें, इतनी बड़ी संख्या में दूर-दूर से हमें अपना आशीर्वाद देने आए हैं। पूरा राजस्थान कह रहा है – फिर एक बार मोदी सरकार।

Exit mobile version