Site icon khabriram

VIDEO : सड़क पर उल्टी चलती दिखी कार तो हैरान रह गए लोग, वीडियो देख यूजर्स का भी चकरा गया दिमाग

ULTA CAR

वैसे तो हमारे देश के लोगों में टैलेंट कूट-कूटकर भरा हुआ है। लोग जुगाड़ के जरिए कुछ भी कर लेते हैं। लेकिन अमेरिका भी इस मामले में कुछ कम नहीं है। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोगों की क्रिएटिविटी देखकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, अमेरिका की सड़कों पर एक शख्स को उल्टा कार चलाते पाया गया।

इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे कार की सीट और छत को छोड़कर बाकी पूरी कार ही उल्टी है। यहां तक कि कार के चक्के से लेकर इंजन तक ऊपर की ओर है और नीचे फ्लोर पर कार की सीलिंग भी नजर आ रही है। यह वीडियो वाकई काफी हैरान कर देने वाला है। यूजर्स भी इसे देखकर शॉक्ड रह गए हैं।

मुस्कुराने लगे लोग

इस क्लिप को इंस्टाग्राम हैंडल @car_repair_usa पर शेयर किया गया है। वीडियो में एक शख्स कार में बैठे लोगों से पूछता नजर आ रहा है कि यह कैसा हैक है? यह कार अपसाइड डाउन है। वो ये भी कह रहा है कि कार के एक्सेल से लेकर इंजन तक नीचे की ओर है। वहीं कार में बैठे लोग मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

कूल है तभी…

इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं। इस वीडियो को अब तक 4.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कॉमेंट भी किया है। एक यूजर ने तो लिखा है- उफ्फ..उसे 8 चक्कों के लिए पैसे देने होंगे। दूसरे ने लिखा है- यह कूल तभी है अगर इसमें बैठकर मैं पानी पर तैर सकता हूं।

यूजर्स ने किए कमेंट

तीसरे ने लिखा है- इन लोगों को सबसे अधिक समस्या स्पीडबंप से होगी। चौथे ने लिखा है- इसे रिवर्स इंजीनियरिंग कहते हैं। बहरहाल, इस वीडियो को देखकर आप क्या कहना चाहेंगे?

Exit mobile version