Site icon khabriram

VIDEO : ट्रेन में महिला की कंफर्म सीट पर लोगों ने जमाया कब्जा, वीडियो में कैद हुई दादागिरी, RPF ने ऐसे की मदद

train kabja

ट्रेन में अक्सर कंफर्म सीट ना मिलने पर कई यात्री दूसरों की सीट पर बैठकर अपनी यात्रा पूरी करते हैं। लेकिन कई बार इस वजह से जिन यात्रियों के पास कंफर्म सीट होता है उन्हें भी परेशानी होती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक महिला ने अपनी बहन के साथ ट्रेन में सीट को लेकर हुए बुरे अनुभव का जिक्र किया जो अब वायरल हो रहा है।

X यूजर @Avoid_potato ने शेयर किया है कि उसकी बहन पहली बार ट्रेन से अकेले यात्रा कर रही थी और उसके साथ दिल को दहला देने वाली घटना हुई है। यूजर ने विस्तार से बताया कि कैसे उसकी बहन पहली बार अकेले यात्रा कर रही थी और उसकी ट्रेन तीन घंटे देर हो गई। इतना ही नहीं, उसकी सीट पर एक परिवार ने कब्जा कर लिया था, जिसने वहां से हटने से इनकार कर दिया।

परिवार की दादागिरी

यूजर ने शेयर किया जब उसकी बहन की तबियत खराब होने लगी तो उसने परिवार से हटने के लिए कहा तो एक शख्स उसके ऊपर बुरी तरह चिल्लाने लगा। उस शख्स ने तीन और यात्रियों के साथ उसे अपर बर्थ पर बिठा दिया। अपने ट्वीट के आखिर में यूजर ने रेल मदद से संपर्क किया और आरपीएफ, यूजर की बहन की मदद के लिए आगे आया।

आरपीएफ ने की मदद

आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर तुरंत ही महिला को उसका सीट दिलाया और वो आराम से अपनी आगे की यात्रा पूरी कर पाई। इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही इस पर सैंकड़ों लोगों ने कॉमेंट भी किया है। कई लोगों ने यूजर को एसी में टिकट लेने की सलाह भी दे डाली तो वहीं कई लोगों ने उसे एक स्ट्रॉन्ग महिला कहा है।

वायरल हुआ पोस्ट

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बहरहाल, आप इस मामले पर क्या राय देना चाहेंगे? अपनी बात जरूर कॉमेंट सेक्शन में लिखें।

Exit mobile version