Site icon khabriram

VIDEO : कानपुर के गंगा घाट पर मगरमच्छ की पूजा कर रहे हैं लोग, सेल्फी लेने की लगी होड़, जानें क्या है मामला

magar maccha

कानपुर के गंगा घाट से इस वक्त एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने घाट के किनारे घूम रहे एक मगरमच्छ को पकड़ लिया। उसके बाद उसे मंदिर में ले गए। जहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया और भक्त उसकी पूजा करने लगे। लोग इस खतरनाक जानवर के करीब जाकर उसकी सेल्फी लेने लगे।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कानपुर में गंगा घाट के पास कई बार मगरमच्छ को देखा गया था। लेकिन वन विभाग की टीम को उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली। इस वजह से स्थानीय लोगों में दहशत थी। लेकिन बुधवार को मछुआरों ने रस्सियों के जाल में फंसाकर उसे पकड़ लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मगरमच्छ घाट के किनारे धूप ले रहा था, तब लोगों ने पानी में उतरकर उसे रस्सियों से फंसा लिया और खींचकर घाट पर ले आए। लोग इसके बाद उस मगरमच्छ को खींचकर मंदिर परिसर में ले गए। हैरान करने वाली बात ये रही कि यहां उसकी पूजा-अर्चना की जाने लगी। लोगों ने उसे टीका लगाना शुरू कर दिया और उस पर प्रसाद चढ़ाने लगे। कई लोगों ने उसके साथ सेल्फी भी ली।

वन विभाग को किया सुपुर्द

मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची टीम मगरमच्छ को लोगों के कब्जे से छुड़ाकर अपने साथ ले गई है। कहा जा रहा है कि उसे गंगा बैराज के दूसरी तरफ पानी में छोड़ दिया जाएगा।

Exit mobile version