VIDEO दाने-दाने के लिए जनता परेशान : राशन दुकान का गेट खुलते ही मची भगदड़, भीड़ को संभालना मुश्किल

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में जनता कई दिनों से राशन के लिए परेशान है. प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को इस महीने एक साथ 3 महीने का राशन दिया जा रहा है. ऐसे में लोगों की लंबी-लंबी कतारे राशन दुकानों पर दिख रही हैं. इस बीच गरियाबंद जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको झकझोर कर रख देगा. जिले की एक राशन दुकान का गेट खुलते ही लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इतना ही नहीं इस भगदड़ में एक महिला नीचे भी गिर गई. घटना घटना का वीडियो भी सामने आया है.

राशन दुकान का गेट खुलते ही मची भगदड़

घटना छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की है. यहां लोगों के बीच राशन लेने के लिए भगदड़ मच गई. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जहां राशन दुकान का गेट खुलते ही भीड़ बेकाबू हो गई और राशन लेने के लिए भगदड़ मच गई.

भीड़ को संभालना मुश्किल

छत्तीसगढ़ में राशन दुकानों के सामने लंबी कतारें लगी हैं. भीड़ इतनी ज्यादा हो रही है कि इसे नियंत्रित करना दुकानदारों के लिए मुश्किल हो गया है. कई दुकानों में तो स्थिति यह हो गई है कि राशन विक्रेता दरवाजा ही नहीं खोल पा रहे हैं.

ओटीपी जनरेट नहीं होना, फिंगरप्रिंट मैच न करना और सर्वर का बार-बार डाउन होना ऐसी प्रमुख समस्या हैं, जिनके कारण जनता को राशन लेने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन सबके कारण हालात यह हैं कि दिन भर में राशन विक्रेता मात्र 20 से 25 लोगों को ही राशन दे पा रहे हैं.

उपभोक्ता सुबह से लंबी कतार में खड़े रहते हैं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही है. लाइन से लगने और जल्दी राशन पाने की होड़ में धक्का-मुक्की और झगड़े की स्थिति बन रही है. कई जगहों पर महिला, बुजुर्ग और बच्चे इस अफरा-तफरी का शिकार हो रहे हैं.

3 महीने का राशन लेने परेशान हो रहे लोग

छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों को इस महीने 3 महीने यानि जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ दिया जा रहा है. जिसके कारण शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में हितग्राहियों को चावल बांटने में राशन दुकान संचालकों का पसीना छूटने लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds