बीजापुर : बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव शनिवार को जिला मुख्यालय बीजापुर लाए गए। पुलिस अब मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती कराने में जुटी हुई है। बीजापुर पुलिस के मुताबिक शिनाख्ती के बाद शव परिजनों को सौंपे जायेंगे। वहीं इसी मुठभेड़ में 12 नक्सलियों के मारे जाने के अलावा चार नक्सली घायल भी हुए हैं। मुठभेड़ खत्म होने के बाद क्षेत्र की सर्चिंग में ये चार घायल नक्सली सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़े हैं। इनको उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया है।
दरसअल, कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों को गुगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में नक्सलियों के छुपे होने जानकारी मिली थी। मुखबीर ने यह भी बताया था कि, हार्डकोर नक्सली कमांडर लिंगा, पापाराव समेत बड़े लीडर्स पीडिया के जंगलों में इकट्ठा हुए हैं। नक्सलियों की इस कमेटी में DKSZC, DVCM, ACM कैडर के बड़े नक्सली लीडर शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा इन तीन जिलों से फोर्स ने जॉइंट ऑपरेशन लॉन्च किया है। इस दौरान मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं।
12 सौ जवानों ने घेरा इलाके को
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि, डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन समेत फोर्स के 1200 से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा था। नक्सली इस इलाके में बुरी तरह से फंसे हुए थे।
आईईडी की चपेट में आई आदिवासी युवती
बीजापुर। नक्सलियों के लगाए आईडी की चपेट में शनिवार को आने से एक आदिवासी युवती की मौत हो गई। गंगालूर थाना क्षेत्र के मल्लूर गांव से यह वारदात सामने आई है। नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईडी लगा रखी थी। लेकिन तेंदूपत्ता तोड़ने केके दौरान आईडी ब्लास्ट होने से मल्लूर की शांति पुनेम की मौत हो गई।