VIDEO : ‘कांग्रेस और जेएमएम जैसे दलों को सिर्फ अपने भ्रष्टाचार से मतलब है’, जमशेदपुर रैली से पीएम मोदी का हमला

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को झारखंड के दौरे पर हैं। उन्होंने जमशेदपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और जेएमएम जैसे दलों पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा, ”पूरी दुनिया जानती है कि देश की प्रगति के लिए उद्योग जरूरी है। जमशेदपुर का नाम ही जमशेद जी टाटा के नाम पर है लेकिन कांग्रेस पार्टी उद्योग करने वालों को देश का दुश्मन मानती है। उसके नेता खुलेआम कहते हैं कि जो कारोबारी हमें पैसा नहीं देते उनपर हम हमला करते हैं यानी कांग्रेस और जेएमएम जैसे दलों को देश के उद्योंगो से मतलब नहीं है उन्हें अपने भ्रष्टाचार और वसूली से मतलब है।”
पीएम मोदी ने कहा, “क्या चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा, युवाओं के लिए नए अवसरों, इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात होनी चाहिए या नहीं? लेकिन कांग्रेस, जेएमएम वालों को इन सबसे कोई मतलब नहीं है… इन्हें विकास का क, ख, ग, घ भी मालूम नहीं है। इनका तरीका है झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो बस झूठ ही बोलो… इनके मुद्दे हैं- गरीब की संपत्ति का एक्सरे करना, उसे छीनना, मोदी को गाली देना, क्या इससे ज्यादा ये सोच ही नहीं सकते?”
#WATCH | Jharkhand: During a public rally in Jamshedpur, PM Modi says, " Congress and JMM know nothing about development. Their only job is to speak lies, loudly, again and again, and everywhere…their goal is to do the X-ray of poor people's wealth and steal it. They want to… pic.twitter.com/7WlVHDjw06
— ANI (@ANI) May 19, 2024
जमशेदपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “मैं कांग्रेस और उनके साथियों को जहां-जहां उनकी सरकारें हैं उनके मुख्यमंत्रियों को चुनौती देता हूं… कि उनके शहजादे आए दिन उद्योगों, उद्योगपति, निवेश का विरोध करते हैं ऐसे में आगामी दिनों में कौन उद्योगपति उन राज्यों में निवेश करेगा, उन राज्यों के नौजवानों का क्या होगा?… कांग्रेस, INDI गठबंधन के जितने मुख्यमंत्री हैं वह स्पष्ट करें कि शहजादे की यह जो भाषा है उद्योग के खिलाफ क्या वे इससे सहमत हैं?”