एम्स रायपुर में डॉक्टर द्वारा मरीज से मारपीट का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

मरीज के सिरदर्द की शिकायत पर डॉक्टर ने किया हमला, अस्पताल प्रशासन हरकत में

Raipur : एम्स रायपुर (AIIMS) में एक डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। यह घटना प्लास्टिक सर्जरी विभाग की है, जहां बिलासपुर निवासी एक मरीज का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद मरीज ने सिरदर्द की शिकायत की, जिस पर डॉक्टर भड़क गए और मरीज को थप्पड़ मार दिया। वीडियो के वायरल होते ही एम्स प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।

घटना का विवरण
मरीज का सीने के दाहिने हिस्से का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद उसे सिर में दर्द की शिकायत होने लगी। जब मरीज ने डॉक्टर से इस बारे में सवाल पूछा तो डॉक्टर गुस्से में आ गए और उसके साथ मारपीट कर दी। मरीज ने बताया कि ऑपरेशन के बाद जब उसे होश आया, तो सिर में सूजन और दर्द महसूस हो रहा था। मरीज की पत्नी ने जब डॉक्टर से इस बारे में सवाल किया, तो डॉक्टर ने असंवेदनशील रवैया अपनाया और मरीज को थप्पड़ मार दिया, साथ ही उसकी पत्नी को भी धक्का दिया।

प्रशासन की प्रतिक्रिया
घटना के बाद एम्स रायपुर के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदाल ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। मेडिकल सुपरिटेंडेंट (MS) को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है और जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घटना के समय मौजूद सभी व्यक्तियों के बयान दर्ज किए जाएंगे, और दोषी पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थिति तनावपूर्ण
इस घटना के बाद अस्पताल में तनाव का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि मरीज के करीब 10 परिजन डॉक्टर से बदला लेने के लिए अस्पताल पहुंचे, लेकिन सुरक्षा गार्डों ने स्थिति को संभाल लिया। अब प्रशासन द्वारा अस्पताल के CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे मामले का सही विवरण सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button