VIDEO : कर्नाटक में अब ‘हनुमान’ पर छिड़ा बवाल, मांड्या में भगवा ध्वज उतारने पर हंगामे के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा; सिद्धारमैया पर भड़की BJP

मांड्या (कर्नाटक): कर्नाटक के मांड्या में हनुमान ध्वज फहराने का मामला गर्माता जा रहा है। इस घटना को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। प्रशासन ने मांड्या के केरागोडु गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है।
#WATCH | Mandya: Security heightened in Keragodu village where the Hanuman flag hoisted by the Gram Panchayat Board of Mandya district on a 108-foot flagpole was brought down by the district administration, yesterday.
Karnataka Police Force present at the spot after BJP-JDS… pic.twitter.com/9CzJYzQYep
— ANI (@ANI) January 29, 2024
मांड्या में बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कर्नाटक के मांड्या जिले के केरागोडु गांव में 108 फुट ऊंचे हनुमान ध्वज को ग्राम पंचायत बोर्ड की जमीन पर लगा दिया गया था, जिसके बाद प्रशासन द्वारा ध्वज पोल से भगवा झंडा हटाया गया।
#WATCH | Karnataka: BJP and JDS workers hold protest in Keragodu village, Mandya over the Hanuman flag hoisted by the Gram Panchayat Board of Mandya district, which was brought down by the district administration, yesterday.
Heavy force has been deployed in the area. pic.twitter.com/3RvOUyPfat
— ANI (@ANI) January 29, 2024
बीजेपी-जेडीएस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
हालांकि, जिला प्रशासन के इस फैसले के विरोध में बीजेपी-जेडीएस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बीजेपी-जेडीएस के प्रदर्शन को देखते हुए कर्नाटक पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
विपक्षी नेता ने की सिद्धारमैया सरकार की आलोचना
वहीं, विपक्ष के नेता आर अशोक ने सिद्धारमैया सरकार के इस फैसले की आलोचना की।
उन्होंने कांग्रेस पर राम विरोधी और हनुमान विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम और हनुमान मंदिर के खिलाफ है। वे ऐसा लोकसभा चुनाव के कारण कर रहे हैं, उन्होंने राम मंदिर उद्घाटन के दौरान भी ऐसा ही किया था। मैं इसका विरोध करता हूं और मैं मंड्या जाकर विरोध दर्ज कराऊंगा, कांग्रेस हिंदुओं को भड़का रही है।
राष्ट्रीय ध्वज की जगह भगवा झंडा फहराना सही नहीं- सिद्धारमैया
इस बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हनुमान ध्वज हटाए जाने के प्रशासन के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर मौजूद पोल पर भगवा के बजाय राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज की जगह भगवा झंडा फहराना सही नहीं है।