Site icon khabriram

VIDEO : मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी सीएम

mp-CM

भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई। इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी शपथ ली। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में यह कार्यक्रम हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत दिग्गज नेता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मोदी-मोदी के नारों के बीच शपथ समारोह स्‍थल से रवाना हुए पीएम नरेन्‍द्र मोदी

राजेंद्र शुक्ला ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली

जगदीश देवड़ा ने ली उप मुख्‍यमंत्री पद की शपथ
मोहन यादव ने ली मप्र के सीएम पद की शपथ
महिलाओं ने शपथ ग्रहण स्थल के बाहर शिवराज को रोका

भोपाल में शपथ ग्रहण स्थल के बाहर महिलाओं ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का काफिला रुकवाया दिया। महिलाएं मामा-मामा के नारे लगाती रहीं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- अब विदा लेता हूं, जस की तस रख दीनी चदरिया

मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज 11:30 बजे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि वे प्रदेश की समृद्धि और विकास को और जनता के कल्याण को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं। मित्रोंं विदा, जस की तस रख दीनी चदरिया।

समर्थकों की धक्का-मुक्की में उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला चोटिल

नवनियुक्त उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सुबह अपने बंगले पर समर्थकों की धक्का मुक्की में मामूली रूप से चोटिल हो गए। बताया जाता है कि उत्साहित समर्थक माला पहनाकर उनका अभिनंदन करना चाहते थे, इसी दौरान उन्हें कंधे में मामूली चोट आ गई। इसके बाद उन्होंने डाक्टर से प्राथमिक उपचार लिया।

Exit mobile version