VIDEO : मोहन बाबू की बेटी लक्ष्मी मांचू ने स्टेज पर शख्स को जड़ा थप्पड़, इंटरव्यू ले रहीं पत्रकार भी नहीं रोक पाईं हंसी

मुंबई : साउथ सुपरस्टार मोहन बाबू की बेटी लक्ष्मी मांचू का एक मजेदार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लक्ष्मी मांचू का दबंग अंदाज देख सभी हैरान हैं। दरअसल लक्ष्मी इस वायरल वीडियो में एक शख्स को थप्पड़ मारती दिख रही हैं। इस वीडियो क्लिप में लक्ष्मी मांचू बेहद गुस्से में दिख रही हैं। आइए जानते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि लक्ष्मी इस वीडियो में इतनी गुस्से में क्यों दिख रही हैं।

https://www.instagram.com/p/CxcjIMQv_Yp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

दरअसल मौका था South Indian International Movie Awards (SIIMA) का जहां, लक्ष्मी मांचू स्टेज पर इंटरव्यू देती दिख रही हैं। दुबई में आयोजित हुए SIIMA अवार्ड्स फंक्शन में अचानक एक्ट्रेस भड़कती दिखती हैं। लक्ष्मी सामने से निकल रहे एक शख्स की पीठ पर थप्पड़ मारती दिख रही हैं।

एक को लगाया चांटा, दूसरे को डांट

दरअसल हुआ यूं कि वो शख्स कैमरे के सामने इंटरव्यू दे रहीं लक्ष्मी के सामने से क्रॉस हो जाते हैं और यही बात उनको अच्छी नहीं लगी। इसके बाद एक और शख्स सामने से गुजरता है जिसपर वह चीख उठती हैं और कहती हैं कैमरे के पीछे जाओ यार।

अमेरिकी सीरीज में आ चुकी हैं नजर

बता दें कि सुपरस्टार मोहन बाबू की बेटी लक्ष्मी मांचू प्रसन्ना एक्ट्रेस और प्रड्यूसर भी हैं। उन्होंने अमेरिकी टेलिविजन में भी काम किया है। लक्ष्मी ने अमेरिकी सीरीज ‘लास वेगास’ से एक्टिंग डेब्यू किया था, जिसमें वह सरस्वती कुमार के रोल में नजर आई थीं। हालांकि इनका रोल काफी छोटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button